मेडिकल कॉलेज अस्पताल से संजीवनी 108 एम्बुलेंस की चोरी,सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल…
छत्तीसगढ़। अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल से संजीवनी 108 एम्बुलेंस चोरी हो गई। चोर परिसर में खड़ी एम्बुलेंस ( CG 02-6563) चुरा ले गए और अस्पताल प्रबंधन को इसकी भनक तक नहीं लगी। इस घटना ने मेडिकल कॉलेज की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
आपको बता देकि अस्पताल प्रबंधन सुरक्षा पर हर साल 84 लाख रुपये खर्च करता है, जिसमें 60 सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। ये गार्ड निजी कंपनी सीडीओ के माध्यम से नियुक्त किए गए हैं, जिन्हें कलेक्टर दर पर 10,000 रुपये मासिक वेतन दिया जाता है। इसके बावजूद, परिसर में चोरी की घटनाएं थम नहीं रही हैं। पहले बाइक और उपकरणों के तार चोरी होने की शिकायतें सामने आती थीं, लेकिन इस बार चोरों ने पूरी एम्बुलेंस ही चुरा ली।
