NTPC लारा पर 4.05 लाख रुपए का जुर्माना,अवैध निपटान में शामिल तीन परिवहन एजेंसी निलंबित
रायगढ़ जिले में फ्लाई(fly) ऐश के अवैध परिवहन और निपटान (Transportation And Disposal)के खिलाफ जिला प्रशासन सख्त कार्रवाई कर रहा है। कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी(Mayank Chaturvedi) के निर्देश पर संबंधित विभागों और ताप विद्युत संयंत्रों को नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।एनटीपीसी(NTPC) लिमिटेड, लारा सुपर ताप विद्युत परियोजना के फ्लाई ऐश परिवहन में लगे 6 वाहनों द्वारा ग्राम कलमी में फ्लाई ऐश के अवैध निपटान की शिकायत पर छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल की टीम द्वारा जांच की गई। जांच में पाया गया कि ये वाहन फ्लाई ऐश को नियमानुसार रायपुर(Raipur) और बलौदाबाजार(Balodabazar) की ओर ले जाने के बजाय, मौके पर ही स्थानीय फ्लाई ऐश का अवैध रूप से निपटान कर रहे थे।
इस पर मंडल ने एनटीपीसी पर 4 लाख 5 हजार रुपए का पर्यावरण क्षतिपूर्ति अधिरोपित किया। इसके बाद एनटीपीसी ने भी अपने स्तर पर कार्रवाई करते हुए अवैध निपटान में शामिल तीन परिवहन एजेंसियों को निलंबित कर दिया है। साथ ही, इन एजेंसियों पर 3 लाख 70 हज़ार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। वहीं, 6 परिवहन वाहनों पर 50-50 हज़ार रुपये के हिसाब से 3 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय और पर्यावरण विभाग को फ्लाई ऐश के परिवहन और निपटान की नियमित निगरानी करने और ‘औद्योगिक अपशिष्ट प्रबंधन और निगरानी प्रणाली’ का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।