KORBA :तौलीपाली में हाथी के हमले से एक अज्ञात वृद्ध महिला की गई जान
कोरबा जिले के कुदमुरा वन परिक्षेत्र के ग्राम तौलीपाली में बीते को रात में हाथी के हमले से एक महिला की मौत हो गई। इस हमले से महिला ने मौके पर दम तोड़ दी। इस घटना से प्रभावित क्षेत्र के लोग बुरी तरह डरे सहमे हुए हैं। जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर शाम तौलीपाली के सोलिहारी पारा के निकट एक हाथी विचरण कर रहा था।वह कटहल फल खाने सोलिहारी पारा में घुस गया,जिसे मोहल्ले वासियो ने हाथी को खदेड़ा था। जब सुबह ग्रामीणों को अज्ञात शव दिखा तो वन विभाग को घटना की सूचना दी गई है। सूचना पश्चात वन अमला मौके पर पहुँच गई है।