शराब घोटाले का मामला के पूर्व मंत्री लखमा की ज़मानत याचिका पर सुनवाई होगी अगस्त में
बिलासपुर। शराब घोटाले में जेल(jail) में बंद पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा (Kawasi Lakhma)ने हाईकोर्ट(HC) में ज़मानत याचिका दायर की है। न्यायमूर्ति अरविंद कुमार वर्मा( Arvind Kumar Verma)की एकलपीठ ने मामले की सुनवाई अगस्त(August) के पहले सप्ताह में निर्धारित की है।
लखमा ने ईडी, एसीबी और ईओडब्ल्यू की कार्रवाई को चुनौती दी है। विशेष अदालत में पेश 1100 पन्नों के आरोपपत्र में कहा गया है कि पूर्व आबकारी मंत्री को शराब घोटाले से 64 करोड़ रुपये का कमीशन मिला। आरोपपत्र में कहा गया है कि जाँच में मिले साक्ष्यों और वित्तीय विश्लेषण से यह संदेह से परे साबित हो गया है कि एक ज़िम्मेदार संवैधानिक पद पर आसीन कवासी लखमा ने न केवल अपने कर्तव्यों की घोर उपेक्षा की, बल्कि मंत्री पद की शक्तियों का इस्तेमाल नीतिगत फैसलों में दखलंदाज़ी करने, अधिकारियों की पदस्थापना को प्रभावित करने, टेंडर प्रक्रियाओं में गड़बड़ी करने और नकदी लेन-देन की एक समानांतर व्यवस्था स्थापित करके भ्रष्टाचार के ज़रिए पूरी विभागीय मशीनरी को संचालित करने के लिए भी किया।