तोमर ब्रदर्स पर छत्तीसगढ़ पुलिस की कार्रवाई: History-sheeter रोहित की पत्नी गिरफ्तार, पूछताछ जारी
रायपुर। ब्लैकमेलिंग(Blackmailing) और अवैध वसूली के मामलों में फरार चल रहे हिस्ट्रीशीटर(History-Sheeters) वीरेंद्र सिंह तोमर और रोहित सिंह तोमर पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। इसी सिलसिले में मंगलवार (Tuesday)को पुलिस ने रोहित तोमर की पत्नी भावना तोमर को गिरफ्तार(Arrest) किया। बताया जा रहा है कि पुलिस भावना तोमर(Bhavna Tomar) से पूछताछ कर रही है। यह पूरा मामला पुरानी बस्ती(Purani Basti) थाना क्षेत्र का है। हिस्ट्रीशीटर तोमर ब्रदर्स वीरेंद्र सिंह तोमर और रोहित सिंह तोमर के खिलाफ सात मामले दर्ज करने के बाद पुलिस ने एक बार फिर कोर्ट में अर्जी दी है। पुलिस की अर्जी पर दोनों फरार आरोपियों को 18 अगस्त तक कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया गया है। इससे पहले दोनों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया गया था लेकिन आरोपी पूछताछ के लिए पुलिस को उपलब्ध नहीं हुए थे।
इससे पहले पुलिस दोनों की गिरफ्तारी पर 5-5 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर चुकी है। खबरों के मुताबिक दोनों आरोपियों के खिलाफ पुरानी बस्ती थाने में दो और गंभीर शिकायतें मिली हैं। दोनों मामले कर्जदारों से कई गुना अधिक धन वसूलने और फिर उन्हें जान से मारने की धमकी देने से संबंधित हैं।