पुलिस की घेराबंदी में शराब तस्करी पकड़ी गई, 31 क्वार्टर देशी शराब और एक मोटरसाइकिल के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
रायगढ़। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देश पर जिले में अवैध शराब परिवहन के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में शनिवार 12 जुलाई को कोतरारोड़ थाना प्रभारी निरीक्षक मोहन भारद्वाज के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर बाबाधाम कोसमनारा तिराहा के पास घेराबंदी कर दो शराब तस्करों को मोटरसाइकिल के साथ रंगेहाथ पकड़ा गया। थाना प्रभारी को सूचना मिली थी कि काले रंग की मोटरसाइकिल में दो व्यक्ति अवैध शराब लेकर रायगढ़ से ग्राम जोरापाली की ओर जा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्परता से मौके के लिए रवाना हुई और बाबाधाम कोसमनारा तिराहा के पास घेराबंदी की गई। कुछ देर बाद मुखबिर द्वारा दी गई सूचना के अनुसार काले रंग की मोटरसाइकिल में दो संदिग्ध व्यक्ति आते दिखे, जो पीले रंग का प्लास्टिक का थैला लिए हुए थे। पुलिस ने उन्हें रोककर पूछताछ की, जिसमें मोटर साइकिल चालक ने अपना नाम घुराऊ कंवर पिता गुलाल सिंह कंवर (उम्र 40 वर्ष) तथा पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम अशोक कंवर पिता बृजलाल कंवर (उम्र 50 वर्ष) दोनों निवासी ग्राम कलमी थाना कोतरारोड़ बताया। तलाशी लेने पर उनके पास रखे बैग से 31 क्वार्टर देशी प्लेन शराब बरामद हुई, जिसकी अनुमानित कीमत 2,860 रुपये है।
साथ ही शराब परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल क्रमांक CG13AG9112 (₹40,000)को भी जप्त किया गया। दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना कोतरारोड़ में अपराध क्रमांक 291/2025 धारा 34(2), 59(क) छत्तीसगढ़ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
इस कार्रवाई में प्रधान आरक्षक करूणेश राय, आरक्षक संदीप कौशिक एवं हमराह स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस द्वारा लगातार की जा रही ऐसी कार्रवाइयों से क्षेत्र में अवैध शराब तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण की दिशा में सफलता मिल रही है।