पेंशनर्स एसोसिएशन का प्रांतीय अधिवेशन 13 जुलाई को बिलासपुर में
रायगढ। छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी पेंशनर्स एसोसिएशन रायगढ़ जिला शाखा अध्यक्षशेख कलीमुल्लाह सचिव आर एन साहू ने बताया कि छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी पेंशनर्स एसोसिएशन का प्रथम प्रांतीय अधिवेशन 13 जुलाई को प्रातः 11 बजे बिलासपुर स्थित जल संसाधन विभाग परिसर के प्रार्थना सभाकक्ष में आयोजित होगा।पेंशनर्स प्रथम अधिवेशन को लेकर बेहद उत्साहित हैं।
अधिवेशन में प्रांतीय पदाधिकारियों, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, संयुक्त सचिव एवं कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव जीआर चंद्रा (प्रांतीय अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ राज्य तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ), चुनाव अधिकारी, पवन शर्मा (प्रांतीय सचिव, छत्तीसगढ़ राज्य तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ) एवं किशोर शर्मा (सचिव, छत्तीसगढ़ राज्य तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ, जिला बिलासपुर) सहायक चुनाव अधिकारी की देखरेख में सम्पन्न होगा। चुनाव के बाद निर्वाचित प्रांतीय अध्यक्ष की अध्यक्षता में पेंशनर्स की ज्वलंत समस्याओं पर चर्चा की जाएगी एवं उनके समाधान हेतु निर्णय लिए जाएँगे। पी आर यादव, प्रांतीय अध्यक्ष, उमेश मुदलियार, प्रांतीय महासचिव, एम पी आड़े, उपाध्यक्ष, सुभाष चिपड़े, कोषाध्यक्ष, सी एल दुबे, राजेंद्र साव, प्रांतीय सचिव, आदि प्रांतीय पदाधिकारी और शेख कलीमुल्लाह, अध्यक्ष, आर एन साहू, सचिव, रवि गुप्ता, उपाध्यक्ष और जिला पदाधिकारी, छत्तीसगढ़ अधिकारी एवं कर्मचारी पेंशनर्स एसोसिएशन, जिला शाखा, रायगढ़ ने सभी पेंशनरों से प्रथम प्रांतीय अधिवेशन में शामिल होने और पेंशनरों के पक्ष में अपनी आवाज उठाने की अपील की है।