छात्रों से दुर्व्यवहार और मारपीट के आरोप में सहायक शिक्षक निलंबित
बलरामपुर। स्कूल में बच्चों से दुर्व्यवहार व मारपीट करने वाले सहायक शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि शासकीय प्राथमिक शाला सोनहत, विकासखंड वाड्रफनगर के सहायक शिक्षक छोटेलाल पंडो के विरुद्ध शराब पीकर स्कूल में कक्षा पहली से पांचवी तक अध्ययनरत विद्यार्थियों आयुष कुमार कक्षा तीसरी, प्रिया कक्षा पांचवी, नीरज कुमार कक्षा दूसरी एवं रचना कक्षा चौथी के साथ मारपीट करने की शिकायत प्राप्त हुई थी। इस मामले में विकासखंड शिक्षा अधिकारी वाड्रफनगर द्वारा प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन के आधार पर संस्था में पदस्थ सहायक शिक्षक छोटेलाल पंडो की उक्त लापरवाही प्रमाणित पाई गई। छोटेलाल पंडो का उक्त कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम-1965 के नियम 03 का स्पष्ट उल्लंघन है। शासकीय कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने के कारण जिला शिक्षा अधिकारी डीएन मिश्रा द्वारा छोटेलाल पंडो को निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में छोटेलाल पंडो का मुख्यालय कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बलरामपुर नियत किया गया है।