KORBA: बासाखर्रा डेम ढहा,खेत खलिहानो में भरा लबालब पानी
कोरबा। रामपुर विधानसभा अन्तर्गत गेराव ग्राम पंचायत के बासाखर्रा बांध गुरूवार को अत्यधिक जलभराव के कारण ढह गया। बांध टूटने के बाद बांध आसपास क्षेत्र के खेत खलिहानो में लबालब पानी भर गया हैं।
आपको बतादें कि जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर बासाखर्रा नाला में 15 वर्ष पहले इस बांध का निर्माण पूर्व विधायक ननकीराम कंवर ने कराया गया था।बुधवार और गुरुवार को सुबह तेज बारिश की वजह से बांध ढह गया।