Baba Dham जाने वाले यात्रियों को मिलेगी श्रावणी पर्व स्पेशल ट्रेन
रायपुर।सावन माह में बाबा धाम (Baba Dham)जाने वाले यात्रियों को कन्फर्म(Confirm)बर्थ के साथ यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे(South East Central Railway) गोंदिया-मधुपुर-गोंदिया के बीच श्रावणी स्पेशल (Shravani Special)ट्रेन का परिचालन करेगा। यह ट्रेन कुल 16 फेरे लगाएगी। रेलवे प्रशासन के मुताबिक गाड़ी संख्या 08855/08856 गोंदिया-मधुपुर-गोंदिया श्रावणी स्पेशल ट्रेन गोंदिया से 11 जुलाई से 4 अगस्त तक प्रत्येक शुक्रवार एवं सोमवार को तथा विपरीत दिशा में मधुपुर से 12 जुलाई से 5 अगस्त तक प्रत्येक शनिवार एवं मंगलवार को 8-8 फेरे के लिए चलेगी।
इस गाड़ी का व्यवसायिक ठहराव दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के डोंगरगढ़, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, तिल्दा, भाटापारा, बिल्हा, बिलासपुर, अकलतरा, जांजगीर-नैला, चांपा, बाराद्वार, सक्ती खरसिया, रायगढ़, बेलपहाड़ एवं ब्रजराजनगर स्टेशनों पर प्रदान किया गया है। इस स्पेशल ट्रेन में 2 एसएलआरडी, 6 सामान्य, 7 स्लीपर, 1 एसी-श्री, 2 एसी सह एसी टू सहित कुल 18 कोच उपलब्ध रहेंगे।