हनुमान मंदिर ITI रामपुर के निकट अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर
कोरबा।जिला प्रशासन शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने हेतु कटिबद्ध है। कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देशन में प्रशासन द्वारा नजूल भूमि पर अतिक्रमण अथवा अवैध निर्माण के विरूद्ध लगातार कार्यवाही कर भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया जा रहा है। इसी कड़ी में नगर निगम कोरबा की अतिक्रमण दस्ता टीम द्वारा नगरीय क्षेत्र कोरबा के आईटीआई चौक रामपुर के समीप हनुमान मंदिर के पास अतिक्रमणकारी राजेन्द्र सिंह ठाकुर को बेदखली की कार्यवाही कर भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया है।
इसके साथ ही अतिक्रमणकारी के विरूद्ध पुलिस विभाग द्वारा प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई है। गौरतलब है कि अतिक्रमणकारी राजेन्द्र सिंह ठाकुर पिता दिलहरण सिंह एवं दस्नेही सिंह द्वारा शासकीय भूमि पर अवैध निर्माण कर अतिक्रमण किया जा रहा था, जिस पर नगर निगम टीम द्वारा अवैध अतिक्रमण हटाने के पश्चात सिविल लाइन थाना रामपुर द्वारा बीएनएसएस की धारा 126, 135(3) के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई।