CG : कुएं में गिरा शावक का वन विभाग ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में सोमवार रात एक हाथी का बच्चा(शावक) कुएं में गिर गया। वन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला। शावक को बाहर निकालने के लिए जेसीबी से कुएं के किनारे से खुदाई कर जगह बनानी पड़ी। इसके बाद शावक बाहर आ सका। बताया गया कि घटना घरघोड़ा रेंज के चारमार बीट की है। हाथी का बच्चा(शावक) बीती रात से ही कुएं में गिरा हुआ था। मंगलवार की सुबह जब उसके चिंघाड़ने की आवाज सुनकर ग्रामीण कुएं के पास पहुंचे तो अंदर मौजूद हाथी का बच्चा (शावक)बाहर निकलने के लिए छटपटा रहा था। ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल वन विभाग को दी। इसकी सूचना गांव में फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। कुछ देर में घरघोड़ा वन विभाग के रेंजर समेत वन अमला मौके पर पहुंचा और रेस्क्यू शुरू किया। कुएं के किनारे से खुदाई कर रैंप बनाने के लिए जेसीबी बुलाई गई। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद रैंप तैयार हुआ और हाथी के बच्चे(शावक) को कुएं से बाहर निकाला गया।
हाथी का बच्चा(शावक) कुएं से बाहर आते ही जंगल की ओर भाग गया। वन विभाग के कर्मचारी भी उसके पीछे जंगल की ओर गए, ताकि बच्चे को उसके झुंड से मिलाया जा सके। वन विभाग की टीम बच्चे पर नजर रख रही है।
बताया गया कि कल ही छाल रेंज से हाथियों का झुंड यहां पहुंचा था। झुंड घरघोड़ा रेंज होते हुए नवापारा सर्किल के चारमार बीट में पहुंचा था। उसी दौरान शावक कुएं में गिर गया होगा।शावक की उम्र करीब एक साल होगी।