छत्तीसगढ़ में मिला कोरोना का मरीज, मचा हड़कंप
रायपुर। पूरी दुनिया को अपनी गिरफ्त में ले चुके कोविड-19/कोरोना वायरस का खौफ एक बार फिर लोगों के मन में घर कर गया है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कोरोना संक्रमित मरीज की पहचान होने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। यह खबर उन दिनों की याद दिलाती है जब पूरी दुनिया कोरोना के खौफ से दहशत में जी रही थी। इस नए मामले के सामने आने के बाद छत्तीसगढ़ का स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। प्रशासन ने सभी संबंधित विभागों को सतर्क रहने और जरूरी एहतियाती कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।
कोरोना मरीज मिलने से रायपुर में हड़कंप मच गया है।
बताया जा रहा है कि रायपुर के पचपेड़ी नाका स्थित लक्ष्मीनगर निवासी एक व्यक्ति को सर्दी-खांसी की शिकायत के बाद रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लक्षणों के आधार पर डॉक्टरों को कोरोना संक्रमण का संदेह हुआ, जिसके बाद उसका सैंपल लिया गया। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मरीज को तुरंत आइसोलेट कर इलाज शुरू कर दिया गया किसी भी तरह के लक्षण महसूस होने पर तुरंत स्वास्थ्य जांच करवाएं।