सांसद बृजमोहन अग्रवाल के पिता और समाजसेवी रामजीलाल का निधन
छत्तीसगढ़। रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल के पिता और समाजसेवी रामजीलाल का निधन हो गया है। उन्होंने 96 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार 25 मई 2025 को रायपुर में किया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह समेत कई नेताओं और हस्तियों ने उनके निधन पर शोक जताया है।
सांसद बृजमोहन अग्रवाल के पिता रामजीलाल वरिष्ठ समाजसेवी और गौरक्षक थे। वे अग्रवाल समाज के राष्ट्रीय संरक्षक भी थे। वे 96 साल की उम्र में इस दुनिया से चले गए।
रामजीलाल का अंतिम संस्कार 25 मई रविवार को किया जाएगा। उनकी अंतिम यात्रा वीआईपी रोड स्थित मौलश्री विहार से सुबह 10 बजे मारवाड़ी श्मशान घाट तक निकाली जाएगी।