बरपाली,गिरारी,लबेद,मदनपुर नव निर्वाचित सरपंचों ने जिला पंचायत अध्यक्ष से की सौजन्य मुलाकात
कोरबा।ग्राम पंचायत बरपाली,मदनपुर,लबेद,और गिरारी के नव निर्वाचित सरपंचों ने जिला पंचायत अध्यक्ष पवन कुमार से भेंट मुलाकात की।जिला पंचायत अध्यक्ष ने सभी नव निर्वाचित सरपंचों को जीत की बधाई दी।ग्राम पंचायत बरपाली की सरपंच ने अपने गांव की विकास कार्य के संबंध में चर्चा किया और बताया की ग्राम पंचायत बरपाली की आश्रित ग्राम कलमीटिकरा के लोग आने जाने के लिए सीधे रास्ते राउत मुड़ा से गुजरते है यह खतरा से मार्ग है,गांव के बच्चे पढ़ने के लिए पूर्व माध्यमिक शाला बरपाली,शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरपाली आते है लेकिन बरसात के दिनों में राउत मुड़ा नाला में पानी की मात्रा ज्यादा होती है जिससे गांव के बच्चे नाले को पार नही कर पाते है।जिससे बच्चो का पढ़ाई प्रभावित होता है कभी कभी जान जोखिम में डाल कर बच्चे नाला पार करते है एक दो तो पानी के बहाव ने बच्चो को बहा कर नीचे तरफ़ गिरा दिया था।लेकिन किस्मत अच्छी रही की किसी को कुछ नही हुआ।

ग्राम पंचायत बरपाली की सरपंच ने राउत मुड़ा कलमीटिकरा मार्ग की तत्काल कार्यवाही करते हुए स्वीकृति की मांग की है।भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल मंत्री रामजीवन कंवर ने ग्राम पंचायत बरपाली की सभी समस्या को जिला पंचायत अध्यक्ष के समक्ष रखा उन्होंने गांव के खराब हैण्ड पम्प की जानकारी जिला पंचायत अध्यक्ष को दी और जिला पंचायत अध्यक्ष ने दस दिन के अंदर सभी हैण्ड पम्प को ठीक करवाने का आश्वाशन दिया।सभी सरपंचों ने अपनी अपनी समस्या को रखा।इस भेट मुलाकात में भारतीय जनता युवा मोर्चा कुदमुरा मंडल अध्यक्ष धनजय चौहान ,मंडल मंत्री रामजीवन कंवर ग्राम पंचायत बरपाली की सरपंच मनीषा कंवर, गिरारी सरपंच दर्शन राठिया,मदनपुर सरपंच श्याम राठिया, लबेद सरपंच दीना राठिया,पूर्व जनपद सदस्य रवि शंकर राठिया,जिला यूनियन सदस्य श्याम लाल कंवर,भाजपा कार्यकर्ता शिवप्रसाद कंवर,दिनेश राठिया,मनोज कुमार,सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

