HomeCrime newsसोना-चांदी चमकाने के नाम पर ठगी करने वाले इंटरस्टेट गैंग का एक...

सोना-चांदी चमकाने के नाम पर ठगी करने वाले इंटरस्टेट गैंग का एक आरोपी गिरफ्तार

Published on

सोना-चांदी चमकाने के नाम पर ठगी करने वाले इंटरस्टेट गैंग का एक आरोपी गिरफ्तार

रायगढ़। पुसौर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, जहां सोना-चांदी चमकाने के नाम पर महिलाओं को ठगने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी अपने साथी के साथ पीतल और जेवर साफ करने के बहाने घरों में घुसते और सफाई के नाम पर जेवरात लेकर फरार हो जाते थे। इसी तरह की घटना पुसौर थाना क्षेत्र में घटी, जहां एक महिला से 80,000 रुपये के गहने ठग लिए गए थे। घटना 20 मई की सुबह की है, आरोपियों ने ग्राम लोहरसिंह की रहने वाली धनकुमारी पटेल के साथ ठगी की। महिला घर में अकेली थी, तभी दो अज्ञात युवक मोटरसाइकिल से आए और खुद को एक कंपनी का कर्मचारी बताते हुए पीतल व सोने-चांदी के बर्तन-जेवर चमकाने की बात कही। उन्होंने पीतल के बर्तन धोकर दिखाए और फिर बातों में उलझाकर महिला से सोने का एक जोड़ा झुमका और मंगलसूत्र (कुल 80,000 रूपये) सफाई के लिए ले लिया। थोड़ी देर बाद उन्होंने महिला को पाउडर की पोटली थमाते हुए कहा कि उसमें गहने हैं, जिसे 10 मिनट बाद खोलना। जब महिला ने पोटली खोली, तो उसमें सिर्फ पाउडर था, गहने गायब थे। ठगी का अहसास होते ही महिला ने थाना पुसौर में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 34 भादंवि के तहत मामला दर्ज किया।

सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी जांच से आरोपी तक पहुंची पुलिस

एसपी दिव्यांग पटेल और एएसपी आकाश मरकाम के निर्देश पर पुसौर पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की। घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, वहीं अन्य राज्यों में इसी तरह के अपराधों की जानकारी जुटाई गई। लगातार जांच के बाद पुलिस को एक संदेही की पहचान करने में सफलता मिली, जो खरसिया में रहता था ।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान कमलेश साव उर्फ मिथुन (31 वर्ष) निवासी ठाकुरदिया, खरसिया मूल निवास कलम चौक घनश्यामपुर थाना घनश्यामपुर जिला दरभंगा बिहार के रूप में हुई। हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने भागलपुर, बिहार के अपने एक साथी के साथ वारदात को अंजाम देने की बात कबूली। आरोपी ने बताया कि ठगी के बाद मिले गहनों को बेचकर उसने रुपये खर्च कर दिए। पुलिस ने आरोपी के पास से 2500 रुपये नकद बरामद किए हैं। आरोपी की गिरफ्तारी की जानकारी अन्य जिलों से शेयर कर इनके अपराधिक रिकार्ड की जानकारी ली जा रही है ।

फरार आरोपी की तलाश जारी


पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है, जबकि उसके फरार साथी की तलाश में दबिश दी जा रही है। इस पूरे ऑपरेशन में थाना प्रभारी निरीक्षक रोहित बंजारे, उप निरीक्षक कुंदन लाल गौर, सहायक उप निरीक्षक उमाशंकर विश्वाल, आरक्षक ओशनिक विश्वाल, कीर्तन यादव की अहम भूमिका रही। “पुलिस ने लोगों से अपील की है कि इस तरह के ठगों से सतर्क रहें और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।”

Latest articles

जिला पंचायतों के अब तक घोषित 160 परिणामों में भाजपा ने 98 सीटें जीतीं, 17 भाजपा समर्थित निर्दलीय भी जीते

पंचायत चुनावों में शानदार जीत भाजपा के प्रति अगाध जन-विश्वास की मुखर अभिव्यक्ति :...

मनीषा रामजीवन कंवर हुई बरपाली की नवनिर्वाचित सरपंच , 360 वोटों से ऐतिहासिक जीत

मनीषा रामजीवन कंवर हुई बरपाली की नवनिर्वाचित सरपंच , 360 वोटों से ऐतिहासिक जीत कोरबा...

महाकुंभ 2025 : सोमवार को 1.23 करोड़ श्रद्धालुओंने त्रिवेणी संगम में  लगाई आस्था की डुबकी

HIGHLIGHTS संगम रेलवे स्टेशन को 28 फरवरी तक बंद करने का निर्देश करीब 1.30 लाख वाहनों...

अंबिकापुर में डिजिटल भू-प्रबंधन की नई शुरुआत

HIGHLIGHTS केन्द्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह ने किया नक्शा परियोजना का वर्चुअल...

More like this

जिला पंचायतों के अब तक घोषित 160 परिणामों में भाजपा ने 98 सीटें जीतीं, 17 भाजपा समर्थित निर्दलीय भी जीते

पंचायत चुनावों में शानदार जीत भाजपा के प्रति अगाध जन-विश्वास की मुखर अभिव्यक्ति :...

मनीषा रामजीवन कंवर हुई बरपाली की नवनिर्वाचित सरपंच , 360 वोटों से ऐतिहासिक जीत

मनीषा रामजीवन कंवर हुई बरपाली की नवनिर्वाचित सरपंच , 360 वोटों से ऐतिहासिक जीत कोरबा...

महाकुंभ 2025 : सोमवार को 1.23 करोड़ श्रद्धालुओंने त्रिवेणी संगम में  लगाई आस्था की डुबकी

HIGHLIGHTS संगम रेलवे स्टेशन को 28 फरवरी तक बंद करने का निर्देश करीब 1.30 लाख वाहनों...