131 स्टेशनों पर बदला ट्रेनों का टाइम,1 जनवरी 2025 से नई समय-सारणी लागू करने की घोषणा
बिलासपुर। भारतीय।रेलवे ने 1 जनवरी 2025 से नई समय-सारणी लागू करने की घोषणा की है। इस बदलाव का उद्देश्य रेलवे परिचालन को अधिक कुशल और।यात्रियों के लिए सुविधाजनक बनाना बताया गया है। नई समय-सारणी में मेल,एक्सप्रेस, पैसेंजर, मेमू, और।ट्रेन के आगमन और प्रस्थान के समय में संशोधन किया गया है । इस।बदलाव से कई ट्रेनों के परिचालन।समय में सुधार होगा, जिससे समय।की बचत और यात्रा अनुभव बेहतर होगा।
नई समय-सारणी के अनुसार,मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के परिचालन समय में 10 मिनट से लेकर 55 मिनट।तक की बचत होगी।पैसेंजर ट्रेनों में यह बचत 5 मिनट से 20 मिनट तक हो सकती है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, इन बदलावों से ट्रेनों की गति और।विश्वसनीयता में सुधार होगा । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में 131 स्टेशनों पर ट्रेनों की समय-सारणी बदली गई है। इन स्टेशनों पर ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान समय में आंशिक परिवर्तन किया गया है। अन्य स्टेशनों पर समय-सारणी यथावत रहेगी।
नई समय-सारणी के तहत दक्षिण।पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली 45 पैसेंजर, 81 मेमू, और 20 डेमू ट्रेनों को नियमित (रेगुलर नंबर) के तहत चलाया जाएगा। इससे यात्रियों को।समय पर ट्रेनों की जानकारी औरसुविधाएं प्राप्त होंगी। नई समय-सारणी के तहत कुछ।महत्वपूर्ण ट्रेनों के समय में बदलाव किए गए हैं।
- गोंदिया – रायगढ़।एक्सप्रेस (12070), पहले का समय :।गोंदिया से 14:40 का नया समय 14:30 होगा।
- लोकमान्य तिलक- शालीमार एक्सप्रेस (12101) का।पहले का समय बिलासपुर में 15:25 था नया समय 16:20 होगा।
- हावड़ा-मुंबई गीतांजली एक्सप्रेस (12860) रायपुर में पहले का समय : रायपुर।से 02:50 था नया समय 02:45 होगा।
- पुरी – अहमदाबाद एक्सप्रेस।(20894) का गोंदिया में पहले का।समय 12:44 था, अब नया समय 12:35 है।
- इसी तरह निजामुद्दीन- विशाखापत्तनम एक्सप्रेस (20808)
का पहले का समय : बिलासपुर में।04:15 जो अब 04:05 किया गया है।
भारतीय रेलवे ने इस बदलाव को यात्रियों की सुविधा और परिचालन।सुधार की दिशा में एक अहम कदम बताया है। अधिकारियों ने कहा कि नई समय सारणी के प्रभावी।कार्यान्वयन के लिए सभी आवश्यक तैयारियां कर ली गई हैं।