रील बनाने वाली प्रधान पाठिका सस्पेंड
बेमेतरा । रिल्स बनाने व बच्चों को टीसी देने की धमकी देने वाली प्रधान पाठिका को निलंबित किया गया।कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को जांच के आदेश दिए थे। इसके बाद खंड शिक्षा अधिकारी अरुण खरे ने जांच में छात्राओं की शिकायत सही पाई। छात्राओं के अनुसार रिल्स बनाने व रिल्स नहीं बनने पर टीसी देने और अमर्यादित शब्दों का प्रयोग कर पीटने की धमकी दिए जाने के संबंध में छात्राओं के द्वारा कलेक्टर बेमेतरा के समक्ष शिकायत की गई । शिकायत के आधार पर कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को जांच के आदेश दिए ।
भनसूली स्कूल में शिक्षण अवधि के दौरान स्कूल में रिल्स बनाने के मामले में प्रधान पाठिका कुमारी वर्मा को निलंबित कर दिया गया है । छात्राओं ने रिल्स बनाने की शिकायत कलेक्टर से कर कार्रवाई की मांग की थी । प्रकरण की गंभीरता को संज्ञान में लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारी अरुण खरे।को जांच कर प्रतिवेदन सौंपने के निर्देश दिए। शिकायत की जांच खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा कराई गई । कक्षा छठवीं सातवीं आठवीं के विद्यार्थियों, सरपंच, पालकों व अन्य ग्रामीणों के बयान के अनुसार कुमारी वर्मा अध्यापन कार्य में रुचि नहीं लेने साथ ही रिल्स नहीं बनाने पर बच्चों को टीसी देने की शिकायत की पुष्टि हुई है ।
जांच प्रतिवेदन के अनुसार कुमारी वर्मा का कृत्य कार्य के प्रति गैर जिम्मेदाराना लापरवाही, दायित्वों की उपेक्षा को प्रदर्शित करता है । उनके इस कृत्य से विभाग की छवि धूमिल हुई है इसलिए तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।