घर में घुसकर छेड़छाड़ करने वाला आरोपी गिरफ्तार
रायगढ़, (26 अगस्त )। कापू थाना क्षेत्र में एक महिला से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। स्थानीय महिला ने 24 अगस्त को थाने आकर शिकायत दर्ज कराई कि 22 अगस्त 2024 की रात जब वह अपनी मां के साथ कमरे में सो रही थी, तभी ग्राम इंचपारा निवासी सूरज राठिया (19 वर्ष) घर का दरवाजा खोलकर अंदर घुस आया। रात करीब 12:30 बजे उसने जबरदस्ती करने की कोशिश की। सूरज राठिया ने गंदी नीयत से कपड़े खोलने की कोशिश की और मुंह दबाकर जबरदस्ती कर रहा था। महिला ने हिम्मत दिखाई और सूरज राठिया को धक्का देकर दूर कर दिया, जिससे वह भाग गया।
साथ में सो रही महिला की मां जाग गई और दोनों ने सूरज राठिया को अच्छी तरह पहचान लिया। कमरे में बिजली की लाइट जल रही थी, जिससे आरोपी की पहचान हो सकी।
महिला की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी सूरज राठिया के खिलाफ अपराध क्रमांक 103/2024 धारा 76, 331(2) भादवि के तहत मामला दर्ज कर सूरज राठिया को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान सूरज राठिया ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और उसे कल रात विधिवत गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के परिजनों को उसकी गिरफ्तारी की सूचना दे दी गई है और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।