लावारिस शिशु खेत मे मिला, 112 टीम ने सुरक्षित पहुचाया अस्पताल
बिलासपुर। मस्तूरी थाना क्षेत्र में एक नवजात शिशु लावारिस हालत में मिला, जो समाज में चिंता का विषय बन गया है। यह घटना एक बार फिर हमें यह सोचने पर मजबूर करती है कि हमारे समाज में बच्चों की सुरक्षा और उनके भविष्य को लेकर हम कितने जागरूक हैं। नवजात शिशु को एक खेत में छोड़ दिया गया था, जहां कुछ लोगों ने उसकी रोने की आवाज सुनी और उसे देखा और तुरंत डायल 112 को सूचना दी।
दरअसल बिलासपुर पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि डायल-112 छत्तीसगढ़ में जनकल्याण एवं आपातकालीन सेवा की दृष्टि से लगातार कार्य कर रही है। इसी कड़ी में डायल 112 बिलासपुर को सूचना प्राप्त हुई कि थाना मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम रिस्दा पेट्रोल पंप के पास एक खेत में एक नवजात शिशु लावारिस पड़ा हुआ रो रहा है। तोरवा ईगल 1 पर सूचना प्राप्त होते ही घटनाक्रम में तत्परता दिखाते हुए 112 टीम के आरक्षक 1092 सुनील पटेल एवं चालक जयेश कश्यप मौके पर पहुंचे और नवजात शिशु को डायल 112 वाहन से मस्तूरी चाइल्ड केयर यूनिट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मस्तूरी में उपचार एवं देखभाल के लिए भर्ती कराया। जिसकी सूचना मस्तूरी बीएमओ अनिल कुमार को दी गई, एवं शिशु को अग्रिम स्वास्थ्य लाभ के लिए सिम्स रेफर किया गया है जहां बच्चे का उपचार जारी है। इस मामले में थाना मस्तूरी में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध भादंवि की धारा 93 के तहत अपराध कायम कर जांच की जा रही है।