रायपुर। कोयला घोटाले में जेल भेजी गईं निलंबित आईएएस रानू साहू और राज्य सेवा की अधिकारी सौम्या चौरसिया को ईओडब्ल्यू ने 5 दिन की रिमांड पर लिया है। पूछताछ के बाद दोनों को 27 मई को कोर्ट में पेश किया जाएगा। ईओडब्ल्यू की प्रोडक्शन वारंट अर्जी पर रानू और सौम्या को गुरुवार को ईडी के विशेष न्यायाधीश की कोर्ट में पेश किया गया।
इस दौरान विशेष लोक अभियोजक सौरभ पांडेय और उपसंचालक अभियोजन मिथिलेश वर्मा की ओर से 14 दिन की रिमांड अर्जी पेश की गई। इस मामले ईडी ने कारोबारी सूर्यकांत तिवारी, पूर्व अधिकारी सौम्य चौरसिया, आईएस समीर विश्नोई समेत 11आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। साथ ही 222 करोड़ रुपए की चल-अचल संपत्ति जब्त की गई है। ईडी की रिपोर्ट के आधार पर ईओडब्ल्यू की ओर से एफआईआर दर्ज की गई है। कोयला घोटाले में आगे की जांच के लिए रानू और सौम्या से पूछताछ की जरूरत है। बचाव पक्ष ने इसका विरोध करते हुए कहा कि उनके पक्ष को पहले ईडी और फिर ईओडब्ल्यू की टीम ने जेल में गिरफ्तार कर पूछताछ की है। उन्हें परेशान करने के लिए नए सिरे से रिमांड पर लेने का अर्जी ली जा रही है।