“जय श्री राम” की जयकारों के साथ ग्राम डुड़गा में रामभक्तो ने निकाली रैली
रिपोर्टर : आदित्य नारायण गोपाल
कोरबा / कटघोरा :अयोध्या में श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम धूमधाम के साथ संपन्न हुआ है इस गौरवशाली क्षण के साक्षी 140 करोड़ देशवासी बने है. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर पूरे देश में उत्साह और उमंग है. पूरा देश राम मय में हो गया है जगह-जगह शोभा यात्रा रैलिया निकाली गई.. एक से बढ़कर एक कार्यक्रम संपन्न हुए.. इसी कड़ी में कोरबा कटघोरा के ग्राम डुड़गा में राम भक्तों ने रैली निकाली.. जिसमें पर बड़ी संख्या में ग्रामवासी सम्मिलित हुए. जय श्री राम के जयकारो के साथ पूरे नगर में भ्रमण किया. गांव के लोगों ने जगह-जगह रैली का स्वागत किया. एबीवीपी के कटघोरा नगर मंत्री ऋषभ यादव के नेतृत्व में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ.. इस दौरान
तुषार यादव,आकाश डिक्सेना, चेतन यादव, निखिल साह, आर्यन निषाद,योगेन्द्र यादव ,खिलेश दास,अनुराग यादव , युवराज यादव,जय यादव के साथ अन्य ग्रामवासी शामिल रहे..