अवैध 98 नग सागौन की चिरान जब्त,एक आरोपी गिरफ्तार
बलरामपुर। वन विभाग की टीम ने अवैध लकड़ी परिवहन के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। वनमंडलाधिकारी आलोक कुमार बाजपेयी के निर्देशन और पवनमंडलाधिकारी अनिल कुमार सिंह पैकरा के मार्गदर्शन में की गई इस कार्रवाई में वनपरिक्षेत्र बलरामपुर अंतर्गत सर्किल सोनहरा के गोवरा बीट में एक पिकअप वाहन से सागौन की लकड़ी जब्त की गई। वन विभाग की टीम ने गौरक्षी मैक्स पिकअप को रोककर जांच की, जिसमें 98 नग सागौन की चिरान लकड़ी पाई गई।
जब्त लकड़ी की मात्रा लगभग 1.440 घन मीटर है।जिसकी।अनुमानित कीमत करीब 70 हजार रुपये आंकी गई है। मौके पर ही वाहन और लकड़ी को जब्त करते हुए आरोपी तिवारी राम, पिता राजकुमार राम, निवासी ग्राम मुरली, थाना रमकंडा, जिला गढ़वा (झारखंड) को गिरफ्तार किया गया।