भाजपा कार्यालय में तोड़फोड़ और आगजनी के मामले में 7
कार्यकर्ता पार्टी से निष्कासित
छत्तीसगढ़। धमतरी जिले में भाजपा कार्यालय में तोड़फोड़ और आगजनी की घटना के बाद पार्टी ने कड़ा कदम उठाते हुए सात कार्यकर्ताओं को सदस्यता से निष्कासित कर दिया है। नगरीय निकाय चुनाव के दौरान टिकट वितरण को लेकर पार्टी के भीतर असंतोष और अनुशासनहीनता को देखते हुए यह कार्रवाई की गई है। घटना का विवरण इस घटना में कार्यालय में तोड़फोड़, सामान में आग लगाने जैसी गंभीर घटनाओं को अंजाम दिया गया। जांच में पता चला है कि ये कार्यकर्ता इस हिंसक प्रदर्शन में शामिल पाए गए हैं।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव के निर्देश पर इन कार्यकर्ताओं को पार्टी की सदस्यता से तत्काल निष्कासित किया गया है। यह कदम पार्टी के अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है और यह सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है कि पार्टी के भीतर ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
इन पर हुई कार्रवाई
निखिल साहू (युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य), शैलेन्द्र
धेनुसेवक (अध्यक्ष, अन्य पिछड़ा वर्ग मोर्चा मंडल नगरी), भोलाशर्मा (कार्यकर्ता ), गज्जू शर्मा (युवा मोर्चा कार्यकर्ता ), रवेन्द्र साहू, संत कोठारी, सुनील निर्मलकर (अध्यक्ष, युवा मोर्चा मंडल नगरी) शामिल हैं।