रायपुर । सरगुजा संभाग के 5 विद्यार्थी रक्षाबंधन के अवसर पर राष्ट्रपति से मिलेंगे। राष्ट्रपति से मिलने के लिए विद्यार्थी कस्तूरबा आवासीय विद्यालय की प्राचार्य के साथ दिल्ली रवाना हो गए हैं। इससे पहले संयुक्त संचालक शिक्षा संजय गुप्ता और जिला मिशन समन्वयक रविशंकर तिवारी ने विद्यार्थियों से मुलाकात कर उन्हें शुभकामनाएं दी। चयनित विद्यार्थियों में सरगुजा से ज्योति राजवाड़े, सूरजपुर से नंदिनी किंडो, बलरामपुर से प्रशंसा, जशपुर से रिया और रजनी चौहान शामिल हैं। सरगुजा संभाग की ग्रुप लीडर प्राचार्य कस्तूरबा आवासीय विद्यालय राजपुरी लखनपुर अनुराधा सिंह हैं। दिल्ली भ्रमण से पहले विद्यार्थियों ने संयुक्त संचालक शिक्षा संजय गुप्ता और जिला मिशन समन्वयक रविशंकर तिवारी से मुलाकात की।