रायपुर निगम के 5 कांग्रेस पार्षदों ने पार्टी से दिया इस्तीफा
रायपुर। रायपुर नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष को लेकर जमकर बवाल चल रहा है। इस बीच कांग्रेस के 8 में से 5 पार्षदों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आकाश तिवारी को नेता प्रतिपक्ष घोषित किया इसे लेकर ही बाकी पार्षदों में नाराजगी है। दरअसल, निगम बजट के पहले शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने संदीप साहू को नेता प्रतिपक्ष घोषित किया था। इसके लिए लेटर भी जारी कर दिया गया था। अब पीसीसी ने आकाश तिवारी को नेता प्रतिपक्ष नियुक्त कर दिया। इस पर संदीप साहू ने कहा कि, पीसीसी की तानाशाही चल रही है।
पहले संदीप साहू को बनाया गया था नेता प्रतिपक्ष : संदीप का
दावा है कि, उनकी नियुक्ति पीसीसी की पर्यवेक्षक प्रतिमा चंद्राकर की।मौजूदगी में सभी पार्षदों और विधायकों से चर्चा के बाद हुई थी। बाकायदा पीसीसी के पर्यवेक्षक प्रतिमा चंद्राकर ने सभी छाया पार्षदों और विधायकों से।चर्चा करने के बाद उनके नाम का ऐलान किया था।
इन 5 पार्षदों ने कांग्रेस से इस्तीफा
- संदीप साहू,
- उपनेता प्रतिपक्ष जयश्री नायक
- रोनिता प्रकाश जगत
- दीप मनीराम साहू
- रेणु जयंत साहू