तीन व्यापारियों से 87 हजार रुपए कीमत का 36 क्विंटल धान जब्त
दुर्ग।कृषि उपज मंडी समिति की टीम ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों में दबिश देकर फुटकर व्यापारियों के प्रतिष्ठानों की जांच की। इस दौरान 3 व्यापारियों के पास से 87 हजार 860 रुपए कीमत के 36.20 क्विंटल धान जब्त किया गया। व्यापारियों के खिलाफ मंडी एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।
मंडी के अधिकारियों ने बताया कि धान के अवैध व्यापार के संबंध में जिले में लगातर जांच की जा रही है। इसी कड़ी में मंडी निरीक्षक भूपेश कुमार ठाकुर व उपनिरीक्षक प्रफुल्ल तिवारी ने ग्राम बेल्हारी निवासी डामरचंद राठी के प्रतिष्ठान की जांच की। यहां प्लास्टिक बोरियों में भरकर 15 क्विंटल धान का अवैध रूप से भंडारण करना पाया। इसी प्रकार टीम ने देवादा निवासी खेमीचंद जैन एवं जामगांव आर निवासी सुभाष केला के खिलाफ भी अवैध व्यापार के मामले कार्रवाई करते हुए क्रमश: 12 एवं 11.20 क्विंटल धान जब्त किया गया। तीनों के खिलाफ मंडी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की।