Homeराष्ट्रीय समाचारभगदड़ में 18 की मौत की पुष्टि,इन वजहों से हुई हादसा,कब कब...

भगदड़ में 18 की मौत की पुष्टि,इन वजहों से हुई हादसा,कब कब हुई भगदड़  की घटनाएं…

Published on

भगदड़ में 18 की मौत की पुष्टि,इन वजहों से हुई हादसा,कब कब हुई भगदड़  की घटनाएं…

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 13 और 14 पर शनिवार देर रात उस समय भगदड़ मच गई जब कथित तौर पर यात्रियों के बीच प्रयागराज जा रही दो ट्रेनों के रद्द होने की अफवाह फैल गई। भगदड़ में कम से कम 18 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं।

रेलवे के अनुसार कि घटना रात 9.30 बजे के आसपास की है। रेलवे ने बताया कि दोनों प्लेटफॉर्म पर भीड़ काफी अधिक थी, जिस कारण कुछ लोग बेहोश हो गए। इसके बाद भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।

पीएम मोदी ने हादसे पर जताया शोक

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ जैसी स्थिति में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की। उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ (जैसी स्थिति) से व्यथित हूं। मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग जल्दी ठीक हो जाएं।’

नई दिल्ली स्टेशन भगदड़ में इनकी गई जान?

1. आहा देवी (79 वर्ष) पत्नी रविन्दी नाथ निवासी बक्सर, बिहार
2. पिंकी देवी (41 वर्ष) पत्नी उपेन्द्र शर्मा निवासी संगम विहार, दिल्ली
3. शीला देवी (50 वर्ष) पत्नी उमेश गिरी निवासी सरिता विहार, दिल्ली
4. व्योम (25 वर्ष) पुत्र धर्मवीर निवासी बवाना, दिल्ली
5. पूनम देवी (40 वर्ष) पत्नी मेघनाथ निवासी सारण, बिहार
6. ललिता देवी (35 वर्ष) पत्नी संतोष निवासी परना, बिहार
7. सुरुचि पुत्री (11 वर्ष) मनोज शाह निवासी मुजफ्फरपुर, बिहार
8. कृष्णा देवी (40 वर्ष) पत्नी विजय शाह निवासी समस्तीपुर, बिहार
9. विजय साह (15 वर्ष) पुत्र राम सरूप साह निवासी समस्तीपुर, बिहार
10. नीरज (12 वर्ष) पुत्र इंद्रजीत पासवान निवासी वैशाली, बिहार
11. शांति देवी (40 वर्ष) पत्नी राज कुमार मांझी निवासी नवादा, बिहार
12. पूजा कुमार (8 वर्ष) पुत्री राज कुमार मांझी निवासी नवादा, बिहार
13. संगीता मलिक (34 वर्ष) पत्नी मोहित मलिक निवासी भिवानी, हरियाणा
14. पूनम (34 वर्ष) पत्नी वीरेंद्र सिंह निवासी महावीर एन्क्लेव, दिल्ली
15. ममता झा (40 वर्ष) पत्नी विपिन झा निवासी नांगलोई, दिल्ली
16. रिया सिंह (7 वर्ष) पुत्री ओपिल सिंह निवासी सागरपुर, दिल्ली
17. बेबी कुमारी (24 वर्ष) पुत्री प्रभु साह निवासी बिजवासन, दिल्ली
18. मनोज (47 वर्ष) पुत्र पंचदेव कुशवाह निवासी नांगलोई, दिल्ली

भगदड़ की बड़ी घटनाएं

  • 29 जनवरी 2025- प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ होने से 30 श्रद्धालुओं की मौत।
  • 2 जुलाई 2024- हाथरस में एक धार्मिक सत्संग के कार्यक्रम में भगदड़ होने से 107 लोगों की मौत।
  • 31 मार्च 2023- इंदौर में रामनवमी के मौके पर आयोजित हवन के दौरान एक प्राचीन कुएं के ऊपर लगी स्लैब ढहने से 36 लोगों की मौत।
  • 1 जनवरी 2022- मां वैष्णो देवी मंदिर कटरा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण भगदड़ मचने से 12 श्रद्धालुओं की मौत।
  • 14 जुलाई 2015 – आंध्र प्रदेश के राजमुंदरी में गोदावरी नदी के तट पर आयोजित धार्मिक उत्सव में भगदड़ मचने से 27 लोगों की मौत।
  • 3 अक्टूबर 2014- पटना के गांधी मैदान में दशहरा उत्सव के दौरान भगदड़ मचने से 32 लोगों की मौत।
  • 16 मई, 2010 – नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मची थी जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी और 15 अन्य घायल हो गए थे।
  • इलाहाबाद (प्रयागराज) कुंभ – 1954-1954 में हुए कुंभ में भगदड़ मचने से 800 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई थी।
  • हरिद्वार कुंभ 1986-1986 में हुए हरिद्वार कुंभ में मची भगदड़ में कई लोगों की मौत हो गई थी।
  • उज्जैन सिंहस्थ मेला 1992-उज्जैन में सिंहस्थ कुंभ मेला लगा था. इस दौरान मची भगदड़ में करीब 50 लोगों की मौत हो गई थी।
  • नासिक मेला -साल 2003 में नासिक में आयोजित कुंभ मेले में भी कई लोगों की मौत हो गई थी
  • हरिद्वार कुंभ 2010 – मेले में 5 लोगों कि मौत।
  • इलाहाबाद (प्रयागराज) कुंभ– 2013 में आयोजित कुंभ में भगदड़ के कारण 40 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई थी.

Latest articles

CG Rajyotsav 2025 : जिला मुख्यालयों में मनाया जाएगा राज्योत्सव ,कार्यक्रम के लिए मुख्य अतिथियों की सूची जारी

CG Rajyotsav 2025 : जिला मुख्यालयों में मनाया जाएगा राज्योत्सव ,कार्यक्रम के लिए मुख्य...

Chhattisgarh liquor scam case: चैतन्य की जमानत खारिज…कोर्ट ने कहा-रिहाई से जांच होगी प्रभावित

Chhattisgarh liquor scam case: चैतन्य की जमानत खारिज...कोर्ट ने कहा-रिहाई से जांच होगी प्रभावित रायपुर।...

चक्रवाती तूफान मोंथा आ रहा;  छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में आज भारी बारिश की संभावना

चक्रवाती तूफान मोंथा आ रहा;  छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में आज भारी बारिश...

छत्तीसगढ़,गुजरात, केरल मध्यप्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल समेत 12 राज्यों में होगा एसआईआर

छत्तीसगढ़,गुजरात, केरल मध्यप्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल समेत 12 राज्यों में...

More like this

CG Rajyotsav 2025 : जिला मुख्यालयों में मनाया जाएगा राज्योत्सव ,कार्यक्रम के लिए मुख्य अतिथियों की सूची जारी

CG Rajyotsav 2025 : जिला मुख्यालयों में मनाया जाएगा राज्योत्सव ,कार्यक्रम के लिए मुख्य...

Chhattisgarh liquor scam case: चैतन्य की जमानत खारिज…कोर्ट ने कहा-रिहाई से जांच होगी प्रभावित

Chhattisgarh liquor scam case: चैतन्य की जमानत खारिज...कोर्ट ने कहा-रिहाई से जांच होगी प्रभावित रायपुर।...

चक्रवाती तूफान मोंथा आ रहा;  छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में आज भारी बारिश की संभावना

चक्रवाती तूफान मोंथा आ रहा;  छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में आज भारी बारिश...
error: Content is protected !!