1.5 lakh rupees stolen four steps away from City Police Station
जांजगीर-चांपा। सिटी कोतवाली से चार कदम दूर केरा रोड में गुरुवार की सुबह 12 बजे सरेराह एक बाइक सवार युवक ने दूसरे बाइक सवार युवक को झांसा देकर उसकी बाइक के थैले में रखे डेढ़ लाख रुपए छीनकर भाग निकला। मौके पर पुलिस की टीम जांच करने में जुटी है। फिलहाल पुलिस को घटना के संबंध में कोई सुराग नहीं लगा है। वहीं एडिशनल एसपी राजेंद्र जायसवाल भी मौके पर पहुंचे थे।पुलिस के अनुसार दिलीप सिंह ठाकुर ओम राइस मिल में मुंसी का काम करता है। वह राइस मिल के लिए बैंकों में लेन-देन का काम भी करता है। गुरुवार की सुबह वह पंजाब नेशनल बैंक से डेढ़ लाख रुपए निकालकर लाया और अपनी बाइक से राइसमिल की ओर केरा रोड जा रहा था। बाइक के पीछे-पीछे एक अन्य बाइक में भी अज्ञात व्यक्ति उसका पीएनबी नैला से पीछा कर रहा था। दिलीप सिंह सिटी कोतवाली के सामने ही पहुंचा था। इसी दौरान सिंध मेडिकल स्टोर के पास वह पहुंचा था तभी उसका पीछा कर रहा युवक दिलीप के बाइक के आगे बढ़कर दो सौ रुपए का नोट फेंक दिया और दिलीप से कहा कि तुम्हारा 200 रुपए गिर गया है। दिलीप सिंह नोट को उठाने के लिए अपने नोटों के बैग को बाइक में ही छोड़ दिया और पैसे को उठाने के लिए रुक गया। इसी दौरान बाइक का पीछा कर रहा युवक ने उसकी बाइक के थैले को छीनकर भाग निकला। घटना की खबर लगते ही सिटी कोतवाली प्रवीण द्विेदी मौके पर पहुंचे और उन्होंने मामले की सूचना एएसपी को दी। एएसपी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल शुरू की। फिलहाल पुलिस अज्ञात आरोपी के खिलाफ पुलिस ने जुर्म दर्ज कर जांच में जुटी है। आज से ठीक 10 दिन पहले भी नवागढ़ के साप्ताहिक बाजार से उठाईगीरों से सोने चांदी के जेवर समेत 12 लाख रुपए का माल पार कर दिया था। इस मामले का भी पुलिस अब तक सुराग नहीं लगा पाई है। पुलिस का मानना है कि दीगर जिले के उठाइगीर जिले में सक्रिय हैं और वह लगातार ऐसी वारदात को अंजाम दे रहे हैं।