सर्वमंगला नगर में साई पालकी यात्रा के उपलक्ष्य में भंडारा और साई भजन का आयोजन
बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भंडारे में किया प्रसाद ग्रहण, साई भजन का उठाया लुत्फ
By@Bharat yadav
कोरबा/ प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी 16 फरवरी दिन शुक्रवार को वार्ड 54 सर्वमंगला नगर में भव्य साईं पालकी यात्रा का आयोजन किया गया, श्री मां सर्वमंगला साईं सेवा समिति के द्वारा आयोजित पालकी यात्रा का यह 12 वाँ वर्ष है साई जी की पालकी यात्रा नया साई मंदिर से प्रारंभ होकर दुल्लापुर,एसपी कॉलोनी,सर्वमंगला नगर, बरमपुर, आजाद नगर में भ्रमण करते हुए पुनः साई मंदिर समापन हुआ.. साई जी की पालकी यात्रा जहां से भी गुजरी लोगों ने पूजा अर्चना की……
साई पालकी यात्रा के उपलक्ष में 17 फरवरी दिन शनिवार को शाम 5:00 से रात्रि 8:00 बजे तक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भोग प्रसाद ग्रहण किया इसके अलावा बसंत वैष्णव एवं ग्रुप का आर्केस्ट्रा कार्यक्रम भी रखा गया था देर शाम तक लोग साई भजन के गीतों पर झूमते,थिरकते रहे.