शराबी व्यक्ति ने डायल 112 पुलिस को किया गुमराहपुलिस ने दिखाया जेल का रास्ता
Bharat yadav….
कोरबा /छत्तीसगढ़ : राज्य शासन द्वारा आम नागरिकों एवं जरूरतमंद लोगों को घर पहुंच पुलिस सेवा उपलब्ध कराने हेतु डायल 112 पुलिस सेवा का गठन किया गया है, जिससे राज्य के लाखों लोगों को डायल 112 पुलिस सेवा द्वारा समय पर तत्काल जरूरी सेवाएं प्रदाय की जा रही है।
घटना दिनांक 10 जनवरी 2024 को पुलिस थाना पसान क्षेत्र में डायल 112 टीम को जरूरी सूचना प्राप्त हुई थी जिस पर कार्यवाही हेतु डायल 112 टीम के ग्राम लैँगा पहुंचने पर लैंगा निवासी राकेश ठाकुर पिता प्रताप सिंह उम्र 29 साल निवासी ग्राम लैंगा थाना पसान जिला कोरबा के द्वारा शराब के नशे में डायल 112 कर्मचारियों के साथ वाद विवाद करते हुए गलत सूचना देकर गुमराह किया गया था जिसके विरुद्ध धारा 151, 107, 116(3) जा. फौ. के तहत कार्यवाही कर उप जेल कटघोरा में दाखिल किया गया है।