महाशिवरात्रि पर बरमपुर के सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में रुद्राभिषेक,अखंड रामायण एवं विशाल भंडारे का आयोजन
By@Bharat yadav 7999608199
कोरबा / हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री श्री 1008 श्री सिद्धेश्वर नाथ महादेव मंदिर ग्राम बरमपुर, सर्वमंगला नगर वार्ड क्र.54 में रुद्राभिषेक, अखण्ड रामायण व विशाल भंडारा 7 मार्च से 9 मार्च तक आयोजित किया गया है। आयोजन के तहत एक दिवसीय अखण्ड रामायण 7 मार्च को सायं 6 बजे से प्रारंभ होगा। 8 मार्च, शुक्रवार को प्रात: 7 बजे से रुद्राभिषेक प्रारंभ होगा। 9 मार्च को दोपहर 12 बजे से विशाल भण्डारा व भजन कार्यक्रम का आयोजन भी रखा गया है। आयोजन में नगर के श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर पुण्य लाभ लेने की अपील की गई है। वार्ड 54 सर्वमंगला नगर की पार्षद श्रीमती भानुमति जायसवाल, समस्त महिला समिति, महिला स्व सहायता समूह एवं समस्त ग्रामवासी बरमपुर, सर्वमंगला नगर, आजाद नगर एवं दुल्लापुरवासी आयोजन को सफल बनाने जुटे हुए हैं।