महासमुंद।कोमाखान पुलिस ने गुरुवार को एक विवाहिता के घर में रात्रि में घुसकर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने तथा अनाचार करने के आरोप में बिंद्रावन गांव के जनपद सदस्य व कांग्रेस नेता उत्तम राणा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। वहीं लापरवाही बरतने के आरोप में कोमाखान थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार नाग को निलंबित कर लाइन अटैच कर दिया गया है।
पीड़िता कोमाखान थाना अंतर्गत ग्राम बिंद्रावन निवासी जनपद सदस्य व कांग्रेस नेता उत्तम राणा के मकान में किराए से रहती थी। उसकी हरकतों से परेशान होकर वह अपना मकान बदलकर अन्यत्र किराए के मकान में रहने लगी। 9 जुलाई 2024 की रात आरोपी उसके घर में पीछे के दरवाजे से घुस आया। उसने उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी देकर उसका यौन शोषण किया।इस घटना में पीड़िता के सिर में चोट भी आई है। उसके घाव पर एक टांका भी लगाया गया है। हादसे से भ्रमित और भयभीत महिला अपनी सहेली के साथ कोमाखान थाने में 10 जुलाई की घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंची। पीड़ित महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने जनपद सदस्य उत्तम राणा के खिलाफ रात्रि में अपराध करने की नीयत से घर में घुसने, मारपीट करने, जान से मारने की धमकी देने और अनाचार करने के आरोप में भादवि की धारा 64(1), 331, 115(2), 351 के तहत कार्रवाई की। आरोपी उत्तम राणा को गुरुवार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।