https://youtu.be/WYVoFtYMeaE?si=ILHdPEeSTaCdHDc1
Bharat yadav….
कोरबा /सर्वमंगला नगर वार्ड क्रमांक 54 में संचालित सुमन भारती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उद्योग, वाणिज्य एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन शामिल हुए उनके अलावा विशिष्ट अतिथि के रूप में विवेक रंजन महतो सुप्रसिद्ध दंत चिकित्सक, आलोक श्रीवास्तव एसईसीएल कुसमुंडा जीएम सिविल कार्यक्रम में पहुंचे. मुख्य अतिथि मंत्री लखन लाल देवांगन ने कहा की बच्चे देश के भविष्य हैं पढ़ाई करने के पश्चात कल देश के गौरव को आगे बढ़ाएंगे विद्यालय में बच्चों को अध्ययन के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए जिससे कि वह आगे चलकर देश के विकास में अपना योगदान दे सके. सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों के अंदर छुपी प्रतिभाओं का प्रदर्शन करने का अवसर मिलता है बच्चे स्कूल में ज्ञान प्राप्त करते हैं इसके साथ-साथ विद्यालय परिवार बच्चों में अच्छे संस्कार देने का भी प्रयास करती है. जिससे की हर छात्र शिक्षावान होने के साथ-साथ संस्कारवान नागरिक भी बने.
छात्र छात्राओं ने दी रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति
सुमन भारती उमा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में रंगारंग प्रस्तुति देकर उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया. इस दौरान में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं अभिभावक मौजूद रहे.
अंग्रेजी मीडियम कक्षाएं हो रही संचालित
स्कूल प्रबंधन ने बताया कि आधुनिक शिक्षा को देखते हुए सुमन भारती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अंग्रेजी मीडियम की कक्षाएं भी शुरू कर दी गई है सुमन भारती विद्यालय सदैव से ही गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा देने की ओर अग्रसर रही है विद्यालय से पढ़ लिखकर निकले विद्यार्थी आज इंजीनियर डॉक्टर सहित सरकारी विभागों में ऊंचे पद पर आसीन है.