सर्वमंगला नगर में 16 फरवरी को भव्य साईं पालकी यात्रा
By@Bharat yadav
कोरबा/ 16 फरवरी दिन शुक्रवार को वार्ड 54 सर्वमंगला नगर में भव्य साईं पालकी यात्रा का आयोजन किया जा रहा है…. श्री मां सर्वमंगला साईं सेवा समिति के द्वारा पालकी यात्रा का यह 12 वाँ वर्ष है साई पालकी यात्रा नया साई मंदिर से प्रारंभ होकर दुल्लापुर.. एसजीपी कॉलोनी.. सर्वमंगला नगर… बरमपुर… आजाद नगर होते हुए पुनः साई मंदिर में समाप्त होगी.. साई पालकी यात्रा के उपलक्ष में 17 फरवरी दिन शनिवार को शाम 5:00 से रात्रि 8:00 बजे तक विशाल भंडारा एवं साई भजन कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा..