सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत, एक अन्य घायल
By@Bharat yadav…
कोरबा / पाली से पोड़ी- सिल्ली होते हुए रतनपुर -पेंड्रा को जोड़ने वाले सड़क मार्ग पर ग्राम केराझरिया मे कल देर शाम हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई वहीं एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया.
उक्त सड़क दुर्घटना पाली से महज एक कि.मी दूर ग्राम केराझरिया मे कल रात्रि लगभग 8 बजे की है.
प्रत्यक्षदर्शीयों के अनुसार पोड़ी से पाली की ओर बाइक क्रमाक CG12 BE 9052 मे सवार होकर 2 युवक आ रहे थे जिनकी बाइक अनियन्त्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें दोनों युवको को गंभीर चोटे आयी थी, घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 के कर्मियों ने मौके से ग्रामीणों की सहायता से दोनों युवक को लहू-लुहान हालत में CHC पाली में भर्ती कराया.जहाँ चिकित्सकों ने परीक्षण उपरांत गंभीर रूप से घायल एक युवक की मौत पुष्टि की, वहीं दूसरे का इलाज चल रहा है.मृतक युवक की शिनाख्त जयप्रकाश गोंड पिता गोकुल सिंह लगभग 50 वर्ष के रूप में हुई है ,वही दूसरा युवक नारद उइके पिता रघुवीर उम्र 35 साल भी ग्राम करतली कर निवासी है. पाली पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर लिया है.