महिला की आग में जलने से मौत, पुलिस जुटी जांच में
By@Bharat yadav….
कोरबा / कुसमुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत गेवरा बस्ती बरपाली की रहने वाली 28 वर्षीय सावित्री सारथी की जलने से मौत हो गई है.. घटना बीते रविवार रात की बताई जा रही है जानकारी मिली है कि मृतिका सरस्वती शिशु मंदिर में शिक्षिका थी जो कि अपने पति के साथ गेवरा बस्ती के एक मकान में रहती थी मृतिका के साथ यह घटना कैसे घटी यह जांच का विषय है. फिलहाल कुसमुंडा पुलिस मामले की जांच में जुट गई है