भागवत कथा में प्रहलाद चरित्र, गजेंद्र मोक्ष और समुद्र मंथन की सुनाई कथा
By@Bharat yadav….
भिलाई बाजार / कोरबा : ग्राम भिलाई बाजार में सात दिवसीय संगीतमयी श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन समस्त ग्रामवासीयों द्वारा किया जा रहा है। इसमें शुक्रवार को कथा व्यास पंडित द्वारिका महराज जी ने प्रहलाद चरित्र, गजेन्द्र मोक्ष समुद्र मंथन और वामन अवतार का चरित्र सुनाया व जय श्रीराम चरित्र और सूर्य चंद्र वंश का वर्णन भी विस्तार से सुनाए । साथ ही उन्होंने माता देवकी की तरफ से भगवान श्रीकृष्ण का जन्म होने व वासुदेव द्वारा उन्हें नंद बाबा के गांव तक छोड़कर आने का प्रसंग सुनाया। कथा के दौरान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। कृष्ण जन्म की मनमोहक झांकी भी निकाली गई, जन्मोत्सव के दौरान कथा व्यास ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी। जैसे ही नंद के घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की सुनाया गया। तो मानो पूरा पंडाल नाचने गाने लगा। कथा में बड़ी संख्या में आस पास के ग्रामीण उपस्थित रहे। इस कथा में मुख्य यजमान शिव वैष्णव, शारदा वैष्णव, देवेंद्र सिंह राजपूत, नीतू राजपूत हैं। कथा प्रतिदिन शाम 3 बजे से प्रारंभ होती है ।