बजट से खुलेगा भारत देश के विश्व गुरु बनने का मार्ग: देवेंद्र पांडेय
यह बजट देश को प्रगतिशील बनाने वाला बजट है: देवेंद्र पांडेय
Bharat yadav….
कोरबा /भाजपा की केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए बजट की भाजपा के वरीष्ठ नेता व धर्मसेना संगठन के प्रदेश संरक्षक देवेंद्र पांडेय ने जमकर तारीफ की है। उनका कहना है,कि यह बजट देश को प्रगतिशील बनाने वाला बजट है। इस बजट के जरिए गांव,गरीब व किसान का सर्वांगीण विकास होगा जिसके जरिए भारत देश एक बार फिर से विश्व गुरु बनने की राहत पर अग्रसर होगा। बजट को लेकर हमने देवेंद्र पांडेय से विस्तार से बात की तब उन्होंने कहा,कि इस बजट की सहायता से विहान योजना से जुड़ी करीब तीन करोड़ महिलाएं लखपति दीदी बनेंगी। उन्होंने कहा,कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जो विज़न है उसके अनुरुप वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया है। यह बजट निश्चित रुप से भारत देश के विकास को गति देगा।