Bharat yadav……
कोरबा/कनकी:- जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर विकासखण्ड करतला के ग्राम कनकी में 14 जनवरी को युवा संगठन कनकेश्वर सेवा समिति कनकी द्वारा मिनी मैराथन 2024 का आयोजन किया जा रहा है जिसमें पुरुषों के लिए 5 किलोमीटर एवं महिलाओं के लिए 3 किलोमीटर की दूरी निर्धारित किया गया है। युवा संगठन कनकेश्वर सेवा समिति के सदस्यों ने बताया कि मिनी मैराथन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों में से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को पुरस्कार प्रदान किया जावेगा। समिति द्वारा प्रथम पुरस्कार पुरुष वर्ग के लिए 4001/- व शील्ड, महिला वर्ग 3001/- व शील्ड, द्वितीय पुरस्कार पुरुष वर्ग 2501/- व शील्ड, महिला वर्ग 2001/- व शील्ड, तृतीय पुरस्कार के रूप में पुरूष वर्ग 1501/- व शील्ड, महिला वर्ग 1001/- व शील्ड निर्धारित किया गया है। वहीं 4 से 10 प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया जावेगा। मिनी मैराथन में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागी मोबाईल नम्बर 9131630542, 9301573063 पर संपर्क कर अपना नाम दर्ज करा सकते हैं।