जब एएसआई ने कहा “बेटा पापा से कहना हमेशा हेलमेट लगाकर वाहन चलाए…”
कोरबा में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान अंतर्गत पुलिस कर रही जागरूक… “
Bharat yadav…..
कोरबा/ छत्तीसगढ़: पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर के निर्देशानुसार एवं पुलिस अधीक्षक महोदय श्री जितेन्द्र शुक्ला के मार्गदर्शन पर 15 जनवरी को जिला कोरबा में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2024 का शुभारंभ किया गया। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में प्रतिदिन थानों व यातायात पुलिस द्वारा विधिक जागरूकता कार्यक्रम कर जिलेवासियों को यातायात के प्रति जागरूक किया जावेगा। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के द्वितीय दिवस पर सर्वमंगला चौक के पास सर्वमंगला चौकी प्रभारी विभव तिवारी एवं स्टाफ के द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत यातायात नियम के पालन नहीं करने वालों बाइक सवार एवं चार पहिया वाहन चलने वाले राहगीरों को यातायात संबंधित जानकारी देकर यातायात नियम का पालन करने पुष्प गुच्छा देकर निवेदन किया गया है
अभियान के दौरान एक बाइक में चार लोग सवार होकर आ रहे थे चौकी प्रभारी एएसआई विभव तिवारी ने उन्हें रुकवाया और समझाया कि इस तरह से यातायात के नियमों का उल्लंघन न करें… इससे दुर्घटना घट सकती है बाइक में सबसे आगे की ओर बैठे बच्चे से चौकी प्रभारी विभव तिवारी ने बड़े प्यार से कहा “बेटा अपने पापा से कहना जब भी वहान चलाएं हेलमेट लगाकर चलाएं…”
कोरबा पुलिस और यातायात के द्वारा प्रत्येक व्यक्ति से यह निवेदन किया जा रहा है कि यातायात के नियमों का शत प्रतिशत पालन करें, तो दुर्घटना मुक्त भारत की कल्पना साकार हो सकती हैl