सुंदरकांड के पाठ के साथ आज होगा अधिवक्ता संघ चुनाव में अध्यक्ष प्रत्याशी अब्दुल रहमान के दफ्तर का उद्घाटन
कोरबा। जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष पद पर चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशी अब्दुल रहमान के कार्यालय का शुभारंभ आज सुंदरकांड के साथ होगा। यह आयोजन अधिवक्ता रामकिशोर शर्मा की पहल पर किया जा रहा है। उन्होंने इस अवसर संघ के अधिवक्ता साथियों को उपस्थिति दर्ज कराते हुए पुण्य लाभ अर्जित करने का आग्रह किया है।
उल्लेखनीय होगा कि जिला अधिवक्ता संघ कोरबा के द्विवर्षीय निर्वाचन में चुनाव की तारीख करीब है। विभिन्न पदों के उम्मीदवार लगातार जनसंपर्क कर चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। इस मुकाबले में अब्दुल रहमान अपनी लोकप्रिय छवि के जरिए अधिवक्ता साथियों के सबसे पसंदीदा उम्मीदवार के रूप में आगे चल रहे हैं। अपने समर्थकों और चुनाव में सहयोग प्रदान कर रही समर्पित टीम के साथ अधिवक्ता साथियों की जरूरतों और समस्याओं से भी रूबरू हो रहे हैं। ताकि भविष्य में उनके लिए सार्थक जुगत की पहल की जा सके। इसी तारतम्य में उनका कार्यालय शुरू किया जा रहा है।जिला अधिवक्ता संघ द्वि-वार्षिक चुनाव (2024-2026) के अध्यक्ष पद प्रत्याशी अब्दुल रहमान का यह कार्यालय आदिवासी भवन, न्यू मधु स्वीट्स निहारिका कोरबा के पास अवस्थित भवन में प्रारंभ किया जा रहा है। जिसके उपलक्ष्य में आयोजित सुंदर काण्ड पाठ आज शाम 6 बजे से रात्रि 8 तक होगा और उसके पश्चात प्रसाद वितरण एवं प्रीतिभोज भी रखा गया है।
संघ को नई ऊंचाइयों पर ले जाने मुझे अपनी भूमिका का निर्वहन करने का अवसर : रहमान
अध्यक्ष प्रत्याशी अब्दुल रहमान ने कहा कि जिला अधिवक्ता संघ कोरबा का चुनाव इस बार 7 अप्रैल को संपन्न होने जा रहा है। इसमें अध्यक्ष पद के लिए मैं भी प्रत्याशी हूं और आप सभी अधिवक्ता साथियों से सविनय निवेदन करता हूं कि आप सभी अधिवक्ताओं के हित के लिए और अधिवक्ता संघ को बेहतर दिशा की ओर आगे बढ़ाने के लिए विकास के उद्देश्य से मुझे वोट देकर विजयी बनाएं। अपना स्नेह और आशीर्वाद मुझे प्रदान करें। इस संघ को नया कीर्तिमान स्थापित करने में मुझे अपनी भूमिका का निर्वहन करने का अवसर देते हुए अपने अमूल्य मदद का योगदान प्रदान करें।