सरफेश माइनर मशीन से डीजल चोरी करने वाले पांच आरोपियों को कुसमुंडा पुलिस ने पकड़ा
कैंपर वाहन समेत 200 लीटर डीजल जप्त
Bharat yadav…..
कोरबा / सरफेश माइनर मशीन से डीजल चोरी करने वाले पांच आरोपियों को कुसमुंडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है दरअसल मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 17.01.2024 को प्रार्थी कृष्णा प्रसाद सतनामी लगभग शाम 06.30 बजे खदान में गस्त के लिये निकला था अपने सहकर्मी संजय कुमार दुबे के साथ की गस्त के दौरान सूचना मिली कि बरकुटा फेस एक में खडी सरफेश माईनर मशीन नंबर KSM 403 – 52 से कुछ लोग डीजल निकाल कर चोरी कर रहे है कि सूचना थाना कुसमुंडा को दिया गया थाना प्रभारी कुसमुंडा के द्वारा इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला को अवगत कराकर आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक दर्री श्री रॉबिंसन गुड़िया से मार्गदर्शन प्राप्त कर थाना प्रभारी कुसमुंडा मनीष नगर एवं थाना स्टाफ एवं त्रिपुरा राईफल के साथ जाकर घटनास्थल की घेराबंदी कर मौके पर जाकर देखा तो कैम्पर क्रमांक UP 64 T 7495 में एक इम में भरा लगभग 200 लीटर डीजल मशीन से निकाल कर कैम्पर में पांच आदमी लोड कर चुके थे और कैम्पर में बैठकर भागने की कोशिश कर रहे थे। जिसे मौके पर ही पकडे जिनसे नाम पूछने पर अपना नाम 01. नवीन पिता भुनेश्वर सिंह उम्र 21 वर्ष, 02. दिलीप सिंह पिता लक्ष्मण सिंह 32 वर्ष, 03. किरन कुमार यादव पिता स्व० लालाराम 28 वर्ष, 04. अजय कुमार पिता आधार साय उम्र 30 वर्ष, 05. सूरज कुमार पिता रोहित कुमार उम्र 24 वर्ष बताया गया। जो सभी को कैम्पर एवं डीजल के साथ थाना लाकर विधवक गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।