“संविधान के उचित प्रतिपालन से ही देश की प्रगति संभव है – प्राचार्य चंद्र मोहन पांडेय
Bharat yadav…..
भिलाई बजार /कोरबा : डी.ए. वी. पब्लिक स्कूल कुसमुंडा में 75 वाँ गणतंत्र दिवस का आयोजन विद्यालय के प्राचार्य चंद्र मोहन पांडेय के मुख्यातिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत देश के आन, बान एवं शान के प्रतीक तिरंगे झंडे के आरोहण के साथ हुआ। तत्पश्चात देशभक्ति से आह्लादित राष्ट्रगान जन-गण-मन समवेत स्वर में प्रस्तुत किया गया। प्राचार्य श्री पांडेय ने अपनी सारगर्भित उद्बोधन में विद्यालय के छात्र-छात्राओं को संविधान को दिल से सम्मान करते हुए उसमें दिए गए व्यवस्थाओं को दैनिक जीवन में उतारने की सीख दी। उन्होंने एक प्रेरणादायी लघु कथा भी कही। वीर रस से ओतप्रोत कविता की ओजमयी प्रस्तुति कुमारी प्रीतिका कक्षा पांचवी ने हिंदी में दी जिसकी भूरि-भूरि प्रशंसा की गई। कक्षा ग्यारहवीं के छात्र-छात्राओं ने एक समूह गान तथा मास्टर श्रेयांश ने हिंदी में भाषण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन कुमारी आरोही एवं मास्टर वेदांशु ने किया।