निष्पक्ष और शत-प्रतिशत मतदान हम सबकी जिम्मेवारी है,अधिवक्ता साथियों के सम्मान को लौटा लाने की बारी है
कोरबा / सूरत और सीरत पर बहुत कर लिया भरोसा, अब एक अच्छे मिशन और कल के विजन पर मिलकर साथ चलने की तैयारी है, वादे नहीं काम चाहिए, हर क्षेत्र में विकास हो, संकल्प के प्रकल्प को हासिल करने की बात हो। वह सब कर दिखाएंगे जब आप सब एक साथ हों।समस्याओं के समाधान के बजाय होता रहा इजाफा, खूब मचाया शोर और खूब हुआ तमाशा,आइए हम सब एक हैं, एक होकर लौटा लाएं अधिवक्ताओं का सम्मान, अच्छे मिशन और कल के विजन को सर्वोपरि रख करें स्वस्फूर्त मतदान, उक्त बातें अधिवक्ता संघ चुनाव मे अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ रहे अब्दुल रहमान ने कही है उन्होंने अपने पक्ष में वोट अपील करते हुए कहा कि
अच्छे मिशन और कल के विजन को सर्वोपरि रख करें स्वस्फूर्त मतदान, दो वर्ष के पश्चात पुन: एक बार जिला अधिवक्ता संघ कोरबा के लिए अपना सशक्त, योग्य और कुशल प्रत्याशी चुनने का समय गया है। सभी अधिवक्ता साथी अपने मताधिकार का आदर करते हुए मतदान करें।
मेरे अनुज और अग्रज अधिवक्ता साथियों, मैंने भी वहीं से चलना सीखा, जहां से आप सभी ने शुरुआत की। पहले काम की तलाश, फिर खड़ा होने के लिए जगह की जुगत और फिर खुद की पहचान की लड़ाई आप ही की तरह मैंने भी लड़ी है। इसलिए आप सब के संघर्ष की यात्रा से में भली भांति वाकिफ हूं। यही वजह है जो मैंने अपने संकल्प पत्र उन मुद्दों को शामिल किया है, जिसमें एक अधिवक्ता की भूमिका में आते ही पहले कदम की मुश्किलों से लेकर किस तरह जूझना होता है।
इसलिए प्रथम दिवस से ही फ्रेशर अधिवक्ता साथी के लिए प्राथमिक जरूरत के लिए प्रतिमाह के प्रोत्साहन राशि का सहयोग मैंने अपने विजन में शामिल किया है।
परिवार के लिए अपनी छत की जरूरत तो हर घर की बात है, जिसे मैंने अपने विजन में शामिल किया है।
बच्चों के लिए अच्छे स्कूल में पढ़ाई आज की सबसे बड़ी चुनौतियों में एक है। इस दिशा में भी व्यापक प्लानिंग कर पहल होगी, यह भी मेरे विजन में शामिल है।
आने वाले कल को किसने देखा है पर अगर वह दुर्भाग्य जनक हुआ तो ऐसी स्थिति में परिवार की परवरिश कैसे होगी, इस दिशा में भी परिवार को मदद के हाथ मिलेंगे, यह भी मेरे विजन में शामिल है।
पर अपने विजन को मिशन मोड पर एक्टिव करने के लिए मुझे आप सभी का स्नेह और आशीर्वाद की जरूरत है। बस यही निवेदन है कि अधिवक्ता साथियों के अच्छे कल के लिए आज मेरा हाथ थामें और हम सब के कल की ओर एक सशक्त और उचित कदम बढ़ाएं।