रामायण गायन प्रतियोगिता में प्रिंस प्रथम, ज्योति द्वितीय और राजेश श्रीवास को मिला तीसरा स्थान
Bharat yadav….
कोरबा/छत्तीसगढ़ : सर्वमंगला नगर दुरपा में चल रहे अखंड नवधा रामायण के रामायण गायन प्रतियोगिता में कोरबा जिले के दर्री निवासी 11 वर्षीय प्रिंस श्रीवास ने प्रथम स्थान प्राप्त किया… तीन चरण में हुए इस मुकाबले में प्रिंस ने अपने गायकी से सभी श्रोताओं एवं निर्णायक मंडली को मंत्र मुग्ध कर दिया और विजेता बने…इसी तरह द्वितीय स्थान जांजगीर गोधना की ज्योति कश्यप को मिला एवं तृतीय स्थान राजेश श्रीवास ग्राम पाली ने प्राप्त किया…
इसी तरह सांत्वना पुरस्कार सुंदरलाल पटेल भिलाई, कीर्ति पटेल लोटनापारा रामा खैरवार कोरबा, नरेंद्र यादव पाली को मिला