माता-पिता से बढ़कर जग में कोई देवी देवता नही– राजवाड़े
By@Bharat yadav…
कोरबा /कनकी :- विकासखण्ड करतला अंतर्गत संकुल केंद्र कनकी के शासकीय प्राथमिक शाला डोंगरापारा में मातृ-पितृ दिवस एवं बसंत पंचमी पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
सर्वप्रथम विद्यादायिनी वीणापाणि मां सरस्वती की पूजा-अर्चना शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों, छात्र-छात्राओं के माता-पिता एवं शिक्षकों द्वारा विधि विधान से किया गया। मां सरस्वती पुष्प अर्पित करते हुए उनके तैल्य चित्र पर आम का बौर चढ़ाया गया।
तत्पश्चात मातृ-पितृ पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सभी छात्र-छात्राओं के द्वारा अपने-अपने माता-पिता की पूजा अर्चना किया गया। गुलाल से तिलक लगाकर, आरती उतारकर उनसे शुभाशीर्वाद लिया। संस्था के प्रधान पाठक प्रकाश कुमार राजवाड़े ने अपने संबोधन में कहा कि माता पिता से बढ़कर इस दुनिया में कोई देवी देवता नही है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार श्रवण कुमार ने अपने माता-पिता की सेवा की। उसी प्रकार सभी छात्र-छात्राओं को श्रवण कुमार बनकर अपने माता-पिता को देवता का स्वरूप मानते हुए उनकी सेवा करनी है। उन्होंने अपनी रचित कथा श्रवण कुमार की गाथा को गीतों के माध्यम से
सभी के बीच प्रस्तुत किया और सभी छात्र-छात्राओं को माता- पिता का सदैव सम्मान करने सहित सेवा करने के प्रेरित किया। वहीं उन्होंने सभी विद्यार्थियों को गुरुजनों का आदर एवं बड़ों का सम्मान करने की बात कही, क्योंकि उनके आशीर्वाद से ही आगे बढ़ने की शिक्षा मिलती है ।
इस अवसर पर शाला प्रबंधन समिति के सदस्य
कंवलसिंह बिंझवार, शंकरलाल, गौरीबाई बिंझवार शांशी बाई बिंझवार, गायत्री बाई, जेठकुंवर बिंझवार, रामकिशन बिंझवार, रजनी बिंझवार, समुंद बाई , महेतरीन बाई बिंझवार, सुखबाई बिंझवार सहित प्रधान पाठक प्रकाश कुमार राजवाड़े, शिक्षक लव कुमार राठौर, चर्तुवेदी राजवाड़े एवं मातृ पितृगण उपस्थित रहे।