महाशिवरात्रि पर कनकेश्वर महादेव मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, दिन भर श्रद्धालुओं का लगा रहा तांता
By@Bharat yadav….
कोरबा /कनकी:- कनकेश्वरधाम कनकी के कनकेश्वर महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर भक्तों की भारी भीड़ रही. श्रद्धालुओं की भीड़ इतनी अधिक बढ़ गई कि श्रद्धालु मंदिर के पीछे से बाहर निकलने की जुगत में लगे रहे. प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी
महाशिवरात्रि के पर्व पर कनकेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालु देर शाम तक कतार में खड़े रहे। कोरबा जिले की धार्मिक नगरी कनकेश्वरधाम में देर रात से श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ था. आलम ये है कि सुबह 10 बजे के बाद श्रद्धालुओं की भीड़ इतनी अधिक बढ़ गई कि कनकेश्वर महादेव मंदिर की ओर जाने वाला रास्ता पूरी तरह से जाम हो गया.
कनकेश्वरधाम मंदिर परिसर के चारों तरफ व्यवस्थाओं को मुकम्मल करने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से पुलिस बल को तैनात किया गया था. कनकेश्वर महादेव का जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक करने बोल बम का जयकार करते हुए शिव भक्ति में लीन रहे। दिन भर मंदिर परिसर में कांवड़िये आते जाते रहे। कनकेश्वर महादेव मंदिर क्षेत्र के लोगों का धार्मिक आस्था का केंद्र है। जिले सहित पड़ोसी जिले एवं अन्य राज्यों से भी श्रद्धालु दर्शन लाभ के लिए पहुंचे।
मंदिर परिसर में विशाल मेला लगा हुआ है। मेले में झूला, सर्कस मेला आकर्षण है। लोग कनकेश्वर महादेव को जलाभिषेक करने के बाद मेले का लुत्फ उठाये