ट्रेलर को जबरन रोक कर रुपयो की मांग, नहीं देने पर वाहन में तोड़फोड़, पांच आरोपी गिरफ्तार
कोरबा/ छत्तीसगढ़: ट्रेलर चालकों से लूटपाट और ट्रेलर में तोड़फोड़ करने वाले 5 आरोपियों को हरदीबाजार पुलिस ने किया गिरफ्तार किया है, दरअसल 11 जनवरी को प्रार्थी विजय सिंह पिता ललन सिंह उम्र 42 वर्ष निवासी सिरकीखुर्द थाना दीपका उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 10.01.2024 को तिवरता कोल बिनेफिकेशन कंपनी का तीन ट्रेलर वाहन क्रमांक सीजी 12 बीएच 3601, सीजी 10 एएल 5701 रवि रात्रे, सीजी 12 एयू 7701 में कोयला लोड कर धतुरा कोल वासरी जा रहे थे तभी ग्राम धतुरा के पास 01. संजय कुमार सूरी पिता गोपाल प्रसाद सुरी उम्र 23 वर्ष, 02. परमेष्वर जांगड़े पिता संतराम जांगड़े उम्र 24 वर्ष, 03. विजय कुमार कष्यप पिता छोटे लाल कष्यप उम्र 26 वर्ष, 04. अकबर आयाम पिता बीर सिंह आयाम उम्र 23 वर्ष, 05. आर्यन सिंह करपे पिता बंषी लाल करपे उम्र 20 वर्ष सभी निवासी धतुरा थाना हरदीबाजार द्वारा ट्रेलर वाहन को रोककर रूपये की मांग रहे थे प्रार्थी के द्वारा पैसा नहीं देने पर मां बहन की बुरी बुरी गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर तीनों गाड़ी का शीशा तोड़ फोड़ करने लगें और गाड़ी के शीशा को पत्थर से मारकर तोड़ फोड़ किये है। प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 19/2024 धारा 294, 506, 323, 147, 148, 327, 427, 341 भादवि. कायम कर हालात से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। उसे क्षेत्र में पुलिस को पहले से इस तरह के घटनाओं की शिकायत आ रही थी। पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर घटना कारित करना स्वीकार किये जिससे आरोपीगण का कृत्य धारा सदर का अपराध घटित करना सबूत पाए जाने से आरोपीगणों को आज दिनांक 11.01.2024 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।