2 साल के बाद हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की एक बार फिर अपनी पहली फ्रेंचाईजी मुंबई इंडियंस में घर वापसी होने जा रही है। गुजरात टाइटंस के कप्तान को 5 बार की चैंपियन ने 15 करोड़ की राशि देकर अपने खेमे में शामिल कर लिया है। इसके बाद दोनों टीमों में उथल-पुथल होना तय है।
हार्दिक पंड्या गुजरात टाइटंस को जहां अपने अगले कप्तान की तलाश करनी है वहीं दूसरी ओर मुंबई इंडियंस को हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को लेने के बाद अपने कई बड़े खिलाड़ियों को रिलीज करना होगा। जिसकी तस्वीर लगभग साफ हो चुकी है कि मुंबई फ्रेंचाईजी किन खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है।
गौरतलब है कि 19 दिसंबर को आईपीएल 2024 के लिए मिनी ऑक्शन होने जा रही है। वहीं सभी 10 फ्रेंचाईजियों को कल यानि 26 नवंबर तक रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करनी है। मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को ट्रेड विंडो के जरिए अपने साथ जोड़ लिया है। ऐसे में अब उन्हें अपने स्टार खिलाड़ियों की लड़ी में कई दिग्गजों को छोड़ना पड़ेगा। इसमें से 2 खिलाड़ियों के नाम लगभग साफ हो चुके हैं।